Kanpur News: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, रशियन महिला समेत तीन बाल-बाल बचे, सड़क पर हंगामा

कानपुर। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को साइड से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार रशियन महिला, एक अन्य महिला और चालक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद रशियन महिला और कार सवार अन्य लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया, जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम लग गया।

डंपर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त

चौक निवासी केमिकल कारोबारी सुशील गुप्ता की रशियन पत्नी स्वेतलाना अपने चालक दिनेश और एक अन्य महिला के साथ प्रदर्शनी में खरीदारी करने जा रही थीं। जब उनकी कार स्वरूप नगर थाने से आगे हनुमान मंदिर के पास पहुंची, तभी एक डंपर ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - बलिया और गाजीपुर को राजधानी से जोड़ने वाली स्पेशल ट्रेन, जानें समय-सारिणी और रूट

टक्कर के कारण कार लहराने लगी, लेकिन किसी अन्य वाहन से टकराने से बच गई। हालांकि, हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ।

सड़क पर हंगामा, डंपर का वीडियो बनाया

हादसे से गुस्साए स्वेतलाना, उनके साथ मौजूद महिला और चालक ने डंपर के आगे खड़े होकर करीब 15 मिनट तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रशियन महिला ने डंपर का वीडियो बनाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की बात कही।

घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। कुछ स्थानीय लोगों ने पहुंचकर महिला को शांत कराया, जिसके बाद वे वहां से चली गईं।

इस मामले पर स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.