- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: तेज रफ्तार पिकअप से टकराई बाइक, अधेड़ की मौत, चालक मौके से फरार
Kanpur News: तेज रफ्तार पिकअप से टकराई बाइक, अधेड़ की मौत, चालक मौके से फरार
3.jpg)
कानपुर। काकादेव स्थित चेन फैक्ट्री चौराहे पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अधेड़ सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराए, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
हादसे के दौरान आनंद कुमार का हेलमेट निकल गया और डिवाइडर से टकराने पर उन्हें सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
काकादेव पुलिस ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक की जानकारी निकाली जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।