Kanpur News: तेज रफ्तार पिकअप से टकराई बाइक, अधेड़ की मौत, चालक मौके से फरार

कानपुर। काकादेव स्थित चेन फैक्ट्री चौराहे पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अधेड़ सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराए, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

फजलगंज के सरोजनीनगर निवासी 59 वर्षीय आनंद कुमार ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी प्रभा और तीन बच्चे श्रद्धा, प्रभाकर और चिराग हैं। भतीजे गौरव के अनुसार, शुक्रवार शाम चाचा किसी काम से शास्त्रीनगर के गुलमोहर अपार्टमेंट जा रहे थे। चेन फैक्ट्री चौराहे के पास सामने से गलत दिशा में आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े -  Azamgarh News: आजमगढ़ में 12 साल के बच्चे ने की आत्महत्या, गेम खेलने के लिए मां से मांगा मोबाइल

हादसे के दौरान आनंद कुमार का हेलमेट निकल गया और डिवाइडर से टकराने पर उन्हें सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

काकादेव पुलिस ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक की जानकारी निकाली जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया कानपुर हादसा : दोस्त संग ट्रिप पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पुलिस ने साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
कानपुर। गोविंदनगर क्षेत्र के दबौली हाईवे पर रविवार को एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक अपने...
इटावा हादसा : बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम
उत्तराखंड : सड़क हादसे में संभल के एसडीएम और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल
Lakhimpur Kheri News: कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, चचेरा भाई गंभीर
ऑनर किलिंग : अपनी पसंद से निकाह करना चाहती थी बेटी, पिता ने गला घोंटकर की हत्या, थाने जाकर किया जुर्म कबूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.