Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ट्रेनों में अफरातफरी

कानपुर। बुधवार को सेंट्रल और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेला स्पेशल और प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ी। टॉयलेट, गलियारे और कोच के दरवाजों पर बैठकर लोगों ने सफर किया। दिल्ली-हावड़ा और झांसी रूट पर यात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

संगम स्नान के बाद भीड़ में इजाफा

संगम में स्नान कर लौटे श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार को सेंट्रल स्टेशन पर अधिक देखी गई। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को 18 मेला स्पेशल और नियमित ट्रेनों से भेजा गया, जिससे प्लेटफार्मों पर स्थिति सामान्य बनी रही। हालांकि, शाम के बाद अचानक भीड़ बढ़ गई और प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों से यात्री रवाना होते रहे। प्लेटफार्म 3 से 7 तक यात्रियों का लोड सबसे ज्यादा रहा।

यह भी पढ़े - Bijnor News: युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, मुंह में ठूंसा मिला कपड़ा, हाथ भी थे बंधे

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्यूआरटी, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मी तैनात रहे। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि संगम से लौटे श्रद्धालुओं को विभिन्न रूटों पर भेजने के लिए मेमू रैक चलाई जा रही हैं। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

प्लेटफार्म बदले जाने से यात्रियों को हुई परेशानी

बुधवार को मेला स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्म कई बार बदले गए। इससे यात्री ट्रैक पार कर दूसरी ओर जाने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने नाराजगी जताई और श्रद्धालुओं को ट्रैक से हटाकर प्लेटफार्म पर लाने में मशक्कत करनी पड़ी। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने की जल्दी में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, जिसकी दिनभर निगरानी की गई।

महाशिवरात्रि पर 10 और मेमू ट्रेनें

महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान महाशिवरात्रि के मौके पर रेलवे 10 अतिरिक्त मेमू ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हर 20 मिनट में श्रद्धालुओं को ट्रेन मिल सके, इसके लिए दो दिन पहले और दो दिन बाद तक 20 मेमू रैक चलाई जाएंगी।

ट्रेनों की लेटलतीफी बनी समस्या

  • श्रद्धालुओं की भीड़ और ट्रैफिक दबाव के कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।
  • सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 31 घंटे, कुंभ स्पेशल 24 घंटे देरी से पहुंची।
  • प्रयागराज-कानपुर कुंभ स्पेशल 24 घंटे, प्रयागराज-कानपुर स्पेशल 18 घंटे, भागलपुर-कानपुर कुंभ स्पेशल 17 घंटे लेट।
  • भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी 16.30 घंटे, बाबा बैजनाथ धाम हमसफर 20 घंटे, काशी महाकाल एक्सप्रेस 9 घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस 12 घंटे और हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही।

गरीब रथ के एसी कोच में यात्रियों का कब्जा

मंगलवार रात 11 बजे जब गरीबरथ एक्सप्रेस प्लेटफार्म 5 पर पहुंची, तो प्रयागराज जाने वाले जनरल टिकट धारकों ने एसी कोच में कब्जा कर लिया। भारी भीड़ के चलते बाथरूम तक जाने की जगह नहीं बची। सुरक्षा कर्मियों को यात्रियों को हटाने में एक घंटे 20 मिनट लग गए, जिससे ट्रेन देर से रवाना हुई।

इसी तरह, नई दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में भी भीड़ उमड़ी। यात्री इमरजेंसी खिड़की से घुसते नजर आए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे और सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

खबरें और भी हैं

Latest News

आज का राशिफल 8 मई 2025: इन राशियों को मिलेगी सफलता, खुशियों की होगी बारिश आज का राशिफल 8 मई 2025: इन राशियों को मिलेगी सफलता, खुशियों की होगी बारिश
मेष: स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी। किसी को उधार देने से बचें, पैसा फंस सकता है। परिवार...
Ballia News: पसंदीदा गाने पर नृत्य न करने से जनवासे में बवाल, मारपीट में दूल्हे के पिता सहित पांच घायल, बारात लौटी
UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन
Barabanki News: प्रेमिका ने शादी के दिन प्रेमी संग फंदा लगाकर दी जान, साड़ी से एक ही पेड़ पर लटके मिले दोनों शव
Maharajganj News: महराजगंज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जश्न, गूंजे देशभक्ति के नारे

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.