Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ट्रेनों में अफरातफरी

कानपुर। बुधवार को सेंट्रल और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेला स्पेशल और प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ी। टॉयलेट, गलियारे और कोच के दरवाजों पर बैठकर लोगों ने सफर किया। दिल्ली-हावड़ा और झांसी रूट पर यात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

संगम स्नान के बाद भीड़ में इजाफा

संगम में स्नान कर लौटे श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार को सेंट्रल स्टेशन पर अधिक देखी गई। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को 18 मेला स्पेशल और नियमित ट्रेनों से भेजा गया, जिससे प्लेटफार्मों पर स्थिति सामान्य बनी रही। हालांकि, शाम के बाद अचानक भीड़ बढ़ गई और प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों से यात्री रवाना होते रहे। प्लेटफार्म 3 से 7 तक यात्रियों का लोड सबसे ज्यादा रहा।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आर्य समाज का विवाह प्रमाण पत्र सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्यूआरटी, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मी तैनात रहे। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि संगम से लौटे श्रद्धालुओं को विभिन्न रूटों पर भेजने के लिए मेमू रैक चलाई जा रही हैं। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

प्लेटफार्म बदले जाने से यात्रियों को हुई परेशानी

बुधवार को मेला स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्म कई बार बदले गए। इससे यात्री ट्रैक पार कर दूसरी ओर जाने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने नाराजगी जताई और श्रद्धालुओं को ट्रैक से हटाकर प्लेटफार्म पर लाने में मशक्कत करनी पड़ी। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने की जल्दी में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, जिसकी दिनभर निगरानी की गई।

महाशिवरात्रि पर 10 और मेमू ट्रेनें

महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान महाशिवरात्रि के मौके पर रेलवे 10 अतिरिक्त मेमू ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हर 20 मिनट में श्रद्धालुओं को ट्रेन मिल सके, इसके लिए दो दिन पहले और दो दिन बाद तक 20 मेमू रैक चलाई जाएंगी।

ट्रेनों की लेटलतीफी बनी समस्या

  • श्रद्धालुओं की भीड़ और ट्रैफिक दबाव के कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।
  • सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 31 घंटे, कुंभ स्पेशल 24 घंटे देरी से पहुंची।
  • प्रयागराज-कानपुर कुंभ स्पेशल 24 घंटे, प्रयागराज-कानपुर स्पेशल 18 घंटे, भागलपुर-कानपुर कुंभ स्पेशल 17 घंटे लेट।
  • भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी 16.30 घंटे, बाबा बैजनाथ धाम हमसफर 20 घंटे, काशी महाकाल एक्सप्रेस 9 घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस 12 घंटे और हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही।

गरीब रथ के एसी कोच में यात्रियों का कब्जा

मंगलवार रात 11 बजे जब गरीबरथ एक्सप्रेस प्लेटफार्म 5 पर पहुंची, तो प्रयागराज जाने वाले जनरल टिकट धारकों ने एसी कोच में कब्जा कर लिया। भारी भीड़ के चलते बाथरूम तक जाने की जगह नहीं बची। सुरक्षा कर्मियों को यात्रियों को हटाने में एक घंटे 20 मिनट लग गए, जिससे ट्रेन देर से रवाना हुई।

इसी तरह, नई दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में भी भीड़ उमड़ी। यात्री इमरजेंसी खिड़की से घुसते नजर आए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे और सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया और गाजीपुर को मिली नई सौगात, 22 अप्रैल से शुरू होगी एक और स्पेशल ट्रेन – जानें रूट और टाइम टेबल बलिया और गाजीपुर को मिली नई सौगात, 22 अप्रैल से शुरू होगी एक और स्पेशल ट्रेन – जानें रूट और टाइम टेबल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04030/04029 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी,...
Ballia News: चंद्रशेखर हाफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय ने मारी बाज़ी, खेल मंत्री ने किए बड़े ऐलान
Amethi News: चलती कार से उतरा दूल्हा, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
Hardoi News: बारात में गीत बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे और पथराव में कई घायल
Gonda News: संजय सेतु की मरम्मत के चलते करनैलगंज में भारी जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.