Kanpur: समाजवादी नेता की मौत पर भाइयों व बेटे के खिलाफ FIR दर्ज; संपत्ति के लिए मर्डर का आरोप, तीन साल बाद कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

कानपुर। सपा की टिकट पर बिल्हौर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके समाजवादी नेता की मौत के तीन साल बाद पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे व भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के छोटे बेटे की तहरीर पर न्यायालय से आदेश प्राप्त करने के बाद की है। 

कल्याणपुर मेट्रो पिलर नंबर 112 गणपति नगर निवासी राकेश कुशवाहा के मुताबिक उनके पिता साधुराम कुशवाहा एक राजनीतिक व्यक्ति थे। जो सपा की टिकट पर 1996 में बिल्हौर लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़े थे। राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने के चलते उनके पिता के पास अकूत चल-अचल संपत्ति थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, एक युवक की मौत, 9 घायल

गत सात नवंबर 2021 को उनके पिता साधु राम की मौत हो गई। जिसकी सूचना उनके बड़े भाई प्रताप कुशवाहा ने भैरव घाट पहुंचने से पहले आठ नवंबर को उन्हें दी। आरोप है कि संपत्ति को अपने नाम कराने के बाद बड़े बेटे प्रताप कुशवाहा व चाचा संतोष, मंगल व विजय कुशवाहा ने साधु राम की हत्या कर दी। घटना की सूचना छोटे बेटे राकेश ने पुलिस को‌ दी।

लेकिन पुलिस द्वारा आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होता देख राकेश ने न्यायालय की शरण ली थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मृतक के बड़े बेटे व उनके भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.