Kanpur: अवनीश दीक्षित के बाद कमलेश फाइटर का गैंग भी होगा रजिस्टर्ड, ये सात आरोपी हैं गैंग के सदस्य...

कानपुर। प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को इंटर रेंज गैंग का लीडर बनाने के बाद पुलिस अब दूसरे गैंग के मुखिया कमलेश फाइटर पर बड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर इसका गैंग भी रजिस्टर्ड हो जाएगा। कमलेश के गैंग में कुल सात सदस्य हैं जिन पर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर शहर में वसूली का गैंग चला रहा था। 

वसूलीबाजों के खिलाफ अभियान के तहत कमलेश फाइटर के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हुए थे। कमलेश फाइटर का गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया है। गैंग का लीडर कमलेश फाइटर है। शानू लफ्फाज, संजय पाल, सूरज कुमार उर्फ मजनू, मुशीर खान, मोहम्मद रियाज, राजा त्रिपाठी उर्फ प्रदीप त्रिपाठी गैंग के सदस्य हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमलेश फाइटर ने शहर में वसूली का सिंडिकेट बना रखा था। 

यह भी पढ़े - Ayodhya News: दिसंबर तक भक्तों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा श्रीराम मंदिर परिसर, निर्माण कार्य अंतिम चरण में

अपने गुर्गों से वह निर्माणाधीन बिल्डिंगों का इनपुट मंगाता था। इसके बाद नक्शा के विपरीत या मानक का पालन नहीं करने पर केडीए में आईजीआरएस से शिकायत करवाता था। इसके बाद भवन मालिकों और बिल्डरों से वसूली करता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कमलेश के और साथियों की तलाश में पुलिस सुरागरसी कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.