- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर में भीषण सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत — चालक हादसे के बाद फरार
कानपुर में भीषण सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत — चालक हादसे के बाद फरार
कानपुर: गुजैनी में बाइक सवार दोस्तों को तेज गति ट्रक ने टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। हादसे में बाइक पर बैठे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर घायल है। हेलमेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृत युवक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम भेजा।
दुर्घटना के बाद भागने के प्रयास में ट्रक चालक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। ट्रक के पहिए के नीचे आए अर्जुन की मौके पर मौत हो गई, जबकि जितेंद्र गंभीर घायल है। अर्जुन हेलमेट लगाए था, इसलिए सिर पर गंभीर चोटें नहीं आई और उसकी जान बच गई। मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची अर्जुन की मां व भाई शव देखकर फफक पड़े। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक व उसके चालक के बारे में पता किया जा रहा है।
