रिश्वत मांगने की आरोपित महिला लेखपाल निलंबित

कानपुर : गरीब के ढह गए मकान के स्थान पर दोबारा निर्माण के नाम पर रिश्वत मांगने की आरोपित महिला लेखपाल मोनाली सिंह को आखिरकार निलंबित कर दिया गया। पिछले दिनों पीड़िता के साथ आरोपित महिला लेखपाल की बातचीत का आडियो प्रचलित हुआ था।

ऑडियो सार्वजनिक होने के बाद एसडीएम नर्वल ऋषभ वर्मा ने जांच तहसीलदार को सौंपी थी। जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। शनिवार को एसडीएम नर्वल ने आरोपित लेखपाल को निलंबित कर कार्यालय से अटैच कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू की है।

यह भी पढ़े - बलिया : विनम्रता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल रहे अजय पांडे को BSA कार्यालय ने भावुक माहौल में दी विदाई

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.