छात्रा की हत्या का मामला, पेट में मिले 45 छर्रे, रीढ़ की हड्डी में गोली, किसने किया मर्डर...अब तक पता नहीं

कानपुर। बिधनू थानाक्षेत्र के जामू गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े 11वीं की छात्रा श्रेया सिंह की गोली मारकर हत्या की गुत्थी उलझ गई है। हत्या किसने और क्यों हत्या की इसका दूसरे दिन भी पुलिस पता नहीं लगा सकी है। पुलिस की जांच हत्या के साथ ही ऑनरकिलिंग के बिंदु पर टिकी है। 

घटना के वक्त घर में मौजूद परिजनों के हाथ से गन शॉट अवशेष जांच के लिए गए  कन्नौज स्थित फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं। तीन आईपीएस समेत पांच पुलिस अफसरों की टीम श्रेया के परिजनों से पूछताछ में लगाई गई है। छात्रा के शव के पोस्टमार्टम में पेट में 45 छर्रे डॉक्टरों को मिले। वहीं गोली रीढ़ की हड्डी में धंसी मिली। छर्रे और गोली मिलने से आशंका है कि 315 और 312 बोर दोनों तमंचों से गोली चली है। 

यह भी पढ़े - Etawah News: 60 वर्षीय जीजा संग फरार हुई 35 साल की साली, पति ने रखा 10 हजार का इनाम

जामू गांव के विनय सिंह चंदेल की 16 वर्षीय बेटी श्रेया सिंह 11वीं में पढ़ती थी। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे वह घर के बाहर स्थित बाबा अखिलेश्वर सिंह की कपड़े की दुकान पर बैठी थी। उसी दौरान श्रेया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फोरेंसिक टीम ने श्रेया और घटना के वक्त घर में मौजूद उसकी मां और दादी समेत अन्य लोगों के हाथ से गन शॉट अवशेष स्वाब लिए थे। पिता ने गांव के तीन लोगों पर जमीनी विवाद में बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी से पूछताछ की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा, तो उसे छोड़ दिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। अब तक की जांच ऑनरकिलिंग की ओर इशारा कर रही है। 

श्रेया से बातचीत का ऑडियो वायरल

श्रेया सिंह का एक युवक से फोन पर बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया। इसमें युवक ने श्रेया से पूछा कि तुम्हारे परिवार की एक महिला ने क्या कहा है। जवाब में श्रेया ने कहा कि किसी की दी हुई चीज मत खाना। इस पर युवक ने कहा कि इन बातों का ध्यान रखना, तो श्रेया ने कहा जो होगा देखा जाएगा, मर जाऊंगी तो ठीक है। इसके बाद फोन कट हो गया। 

डीवीआर पुलिस ने कब्जे में लिया

बिधनू पुलिस ने उसके घर और एक आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रेया के घर की डीवीआर में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक फुटेज मिले हैं। आरोपी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में सुबह 10:28 बजे विनय जाते हुए दिखे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.