Barabanki News: मासूम छात्रों से दुष्कर्म के आरोप में रसोइया गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज

बाराबंकी। जिले के निन्दूरा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोइये पर मासूम छात्रों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, कुर्सी थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी 60 वर्षीय नागेसर यादव स्कूल में रसोइये के पद पर कार्यरत था। आरोप है कि वह छुट्टी के बाद कक्षा पांच के दो छात्रों को डरा-धमकाकर स्कूल के शौचालय में ले जाता और उनके साथ गलत हरकत करता। एक छात्र के साथ यह कृत्य करीब डेढ़ साल से और दूसरे के साथ पिछले एक माह से चल रहा था।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: चाचा ने लाठी से पीटकर भतीजे की हत्या, चार गिरफ्तार, तीन फरार

बीते 23 जुलाई को अन्य बच्चों ने आरोपी को इस घिनौनी हरकत करते देख लिया और इसकी खबर परिजनों तक पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने रसोइये की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कुर्सी कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। मामले की जांच सीओ फतेहपुर को सौंपी गई है।

बाराबंकी : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की सजा

बाराबंकी में ही एक अन्य मामले में पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष सश्रम कारावास और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

मामला थाना सतरिख क्षेत्र का है। वर्ष 2021 में वादी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि अभियुक्त सुभाष चंद्र (निवासी लालपुर औलिया, थाना सफदरगंज) ने उसके नाबालिग पुत्र का अपहरण कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय भेजा।

विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट संख्या-46 ने साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई।

खबरें और भी हैं

Latest News

आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात
लखनऊ: भारत सरकार के कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन से इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लॉइज फेडरेशन (इप्सेफ) के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन...
Varanasi News: वाराणसी के कई गांवों में डायरिया का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सख्ती
सीजन की पहली जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार कानपुर सुपरस्टार्स: कप्तान रिज़वी के 78 रनों की बदौलत टीम ने हासिल की जीत
उज्जीवन एसएफबी ने अपने मैक्सिमा करंट अकाउंट होल्डर्स के लिए लांच किया 'उज्जीवन स्वीप स्मार्ट'
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव को मनाने के लिए पेश किए नए डिज़ाइन और खास ऑफर्स
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.