- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News: मासूम छात्रों से दुष्कर्म के आरोप में रसोइया गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज
Barabanki News: मासूम छात्रों से दुष्कर्म के आरोप में रसोइया गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज

बाराबंकी। जिले के निन्दूरा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोइये पर मासूम छात्रों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बीते 23 जुलाई को अन्य बच्चों ने आरोपी को इस घिनौनी हरकत करते देख लिया और इसकी खबर परिजनों तक पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने रसोइये की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कुर्सी कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। मामले की जांच सीओ फतेहपुर को सौंपी गई है।
बाराबंकी : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की सजा
बाराबंकी में ही एक अन्य मामले में पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष सश्रम कारावास और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
मामला थाना सतरिख क्षेत्र का है। वर्ष 2021 में वादी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि अभियुक्त सुभाष चंद्र (निवासी लालपुर औलिया, थाना सफदरगंज) ने उसके नाबालिग पुत्र का अपहरण कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय भेजा।
विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट संख्या-46 ने साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई।