Kannauj Road Accident: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर... दो युवकों की मौत, भागवत कथा से लौटने के दौरान हुआ हादसा

कन्नौज में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कन्नौज। जिले में ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों भागवत कथा का भंडारा खाकर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुटी।

ठठिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मनपुर सिमारिया गांव निवासी दिव्यांशू 28 पुत्र महेशचद्र अपने साथी प्रेमचंद्र पुत्र राजा राम के साथ बाइक से सौरिख स्थित पनी बहन के घर में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के लिए गए थे।

यह भी पढ़े - Ballia News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

शुक्रवार देर रात दोनों भंडारा खाकर बाइक से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान इंदरगढ़ थाना के बिशैनेपुर्वा गांव के पास पहुंचते ही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.