सरकारी नौकरी मिलते ही प्यार को भूली पत्नी, छोड़ा पति का साथ, 2 साल पहले की थी लव मैरिज

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी में पत्नी ने सरकारी नौकरी मिलते ही पति को छोड़ दिया। लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलते ही पत्नी ने पति से अलग होने का फैसला सुना दिया। पीड़ित पति ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया है। पति का नाम नीरज विश्वकर्मा, जबकि उसकी पत्नी का नाम रिचा विश्वकर्मा है।

नीरज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज से 5 साल पहले हम लोग मिले थे। हमने लव मैरिज की थी। मेरे पास शादी के कागजात मौजूद हैं, लेकिन अब मेरी पत्नी कहती है कि हमारी कोई शादी नहीं हुई है। नीरज ने बताया कि पत्नी ने लेखपाल की नौकरी लगते ही मुझसे संबंध तोड़ लिए हैं। पत्नी 18 जनवरी 2024 से मेरे साथ नहीं रह रही है। पत्नी को लेखपाल की नौकरी का नियुक्ति पत्र 10 जुलाई को मिला है।

यह भी पढ़े - बलिया के युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर: नीलिट से 'O लेवल' और 'CCC' कंप्यूटर कोर्स के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

पत्नी की नियुक्ति झांसी नई तहसील में है। पत्नी किसी प्रकार का संपर्क नहीं कर रही है। हमारा फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, लेकिन पत्नी तारीख पर भी नहीं आ रही है। नीरज ने इस मामले से खुद को बहुत परेशान बताया। कहा कि मैं चाहता हूं, पत्नी घर आ जाएं और दोनों आराम से एक साथ रहें। नीरज के मुताबिक 6 फरवरी 2022 में दोनों ने कोर्ट में शादी की थी।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.