- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- जौनपुर: मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, एक को लगी गोली
जौनपुर: मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, एक को लगी गोली

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में शाहगंज व सरपतहा थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड में 2 अंर्तजनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गये हैं, जबकि एक फरार हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शाहगंज व सरपतहा की संयुक्त टीम द्वारा रविवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, चेकिंग अभियान के दौरान बद्दोपुर पुलिया के पास मजडीहा की ओर से आने वाले मार्ग पर आती हुई गाडी दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया।
घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उक्त बदमाशों द्वारा क्षेत्र में विभिन्न छिन्नैती व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, 7150 रुपये नगद, 08 एटीएम कार्ड व दो मोबाईल बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।