हाइवे किनारे झोपड़ी पर पलटा बालू लदा ट्रक, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, जिंदा बची एक मासूम

UP News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को तड़के सड़क किनारे झोपड़ी में रह रहे एक परिवार पर बालू लदा ट्रक पलट गया। हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिला और चार बच्चे शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस और आस-पास के लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

हरदोई के जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि ट्रक गंगा किनारे से बालू खनन कर हरदोई जा रहा था। बालू ज्यादा होने के चलते ट्रक मोड़ पर पलट गया। घटना की सूचना पाकर पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन एक बच्ची को छोड़कर सभी की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े - Jhansi News: बुंदेली कला और संस्कृति को सहेजने का प्रयास: बुंदेली आइडल 2.0 का आयोजन

जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंडी (42), बेटी सुनैना (5), बेटी लल्ला (4), बेटी बुद्धू (4), बल्ला के दामाद करन (25), बेटी हीरो (22) और नवासा कोमल (5) के रूप में हुई है। नवासी बिट्टू (4) घायल हो गई। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिर्फ एक बच्ची जीवित मिली, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मरने वालों में बल्ला के घर आई उसकी पुत्री व दामाद के साथ नाती भी शामिल है। हादसे को लेकर पड़ोसी ने बताया कि हम घर के बाहर लेटे हुए थे, तभी तेज आवाज आई तो हम जाग गए। पता चला कि ट्रक बल्ला के परिवार की झोपड़ी को कुचल चुका है। फिर हमने में पुलिस को सूचना दी। परिवार में सिर्फ एक बच्ची बची है, बाकी सबकी मौत हो गई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.