Hardoi Road Accident: पिकअप की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, गृह प्रवेश की दावत से लौट रहीं थी घर

हरदोई। गृह प्रवेश की दावत में शामिल होने के बाद दो पड़ोसी महिलाएं घर वापस लौट रहीं थीं, उसी बीच पिहानी-जहानीखेड़ा रोड पर तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारी और दोनों को कुचलते हुए निकल गई। गंभीर रूप से घायल महिलाओं को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया और हादसे की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली के सहादत नगर निवासी कुरेंद्र सिंह के बड़े भाई छोटे सिंह दूसरा मकान बनाया, जहां गृह प्रवेश के चलते भागवत हुई। बुधवार को वहीं दावत थी। छोटे सिंह के घर हुई दावत में कुरेंद्र की 60 वर्षीय पत्नी रमा देवी अपनी पड़ोसी 50 वर्षीय रानी पत्नी राधेलाल के साथ शामिल होने गई थी। देर शाम को रमा और रानी पिहानी-जहानीखेड़ा रोड से पैदल अपने घर जा रहीं थीं,उसी बीच ईंट-भट्ठे के पास तेज़ रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारी और दोनों को कुचलते हुए निकल गई। 

यह भी पढ़े - Bareilly News: युवती के अश्लील फोटो भेजकर भाई से मांगी 10 लाख की रंगदारी, धमकी देने वाला फरार

सड़क हादसे की चपेट में आईं दोनों महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई। इसका पता होते ही छोटे सिंह के घर चल रही दावत में अफरा-तफरी मच गई। वहां काफी लोग पहुंच गए। आनन-फानन में रमा और रानी को सीएचसी पिहानी पहुंचाया जा रहा था, उसी बीच दोनों की मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया है। पिकअप और उसके चालक की तलाश की जा रही हैं।

दावत में शामिल मेहमानों के बीच मची भगदड़
छोटे सिंह के घर गृह प्रवेश की दावत में शामिल सारे मेहमान पहुंच चुके थे,आपस में हंसी-ठिठोली हो रही थी। उसी बीच हादसे की खबर पहुंच गई। उसका पता होते ही सारे मेहमान उठ-उठ कर भागने लगे। कुछ ही देर में सारे के सारे मेहमान चले गए। घर में एकदम सन्नाटा छा गया।

रमा के तीन बेटे, रानी के दो बेटे और तीन बेटियां 
गृह प्रवेश की दावत से लौटते हुए सड़क हादसे की शिकार हुई रमा के तीन बेटे सुनील,अनुज व अतुल है,जबकि उसकी पड़ोसी रानी के दो बेटे सुधीर व अंकुल के अलावा तीन बेटियां है। हादसे की खबर सुनते ही उन दोनों के घरों में चीख-पुकार मच गई। 

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय UP News: यूपी में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को गर्मी से राहत, बदला स्कूलों का समय
UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित और मान्यता...
Ballia News: बलिया में बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, एक युवक की मौत, 9 घायल
Ballia News: रिश्वत मामले में गिरफ्तार सीएचसी अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर का जेल में निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर
Hariyana News: हरियाणवी मॉडल शीतल की नहर में मिली लाश, गला रेतकर की गई बेरहमी से हत्या; बॉयफ्रेंड पर शक
Ayodhya News: दिसंबर तक भक्तों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा श्रीराम मंदिर परिसर, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.