- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- Hardoi News: संदिग्ध हालात में लापता हुए ग्राम प्रधान, सड़क किनारे खड़ी मिली गाड़ी व मोबाइल, पुलिस न...
Hardoi News: संदिग्ध हालात में लापता हुए ग्राम प्रधान, सड़क किनारे खड़ी मिली गाड़ी व मोबाइल, पुलिस ने शुरू की जांच

हरदोई। जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेडीजोर के प्रधान यतीश सिंह उर्फ़ कल्लू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। सोमवार दोपहर उन्होंने अपने बहनोई को फोन कर हत्या की आशंका जताई थी। इसके कुछ देर बाद ही सड़क किनारे उनकी कार व मोबाइल फोन बरामद हुए, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस के अनुसार प्रधान ने फोन पर खुद को शहर कोतवाली क्षेत्र के मेढू गांव के पास बताया था। उसी जगह उनकी कार और मोबाइल मिला। प्रधान ने किस पर हत्या की आशंका जताई थी और वह कहाँ हैं, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद परिजन बदहवास होकर उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। पुलिस ने प्रधान को ढूँढ़ने के लिए सर्विलांस व अन्य टीमों की मदद ली है। शहर कोतवाल सहित उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के बताए तथ्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और प्रधान की तलाश जारी है।