- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- Hardoi News: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म, पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
Hardoi News: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म, पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Hardoi News: हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। पीड़िता और उसके परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस ने तीन दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया।
तीन दिन तक कार्रवाई नहीं, SP के आदेश पर दर्ज हुआ केस
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और तीन दिन तक टालमटोल करती रही। आखिरकार, सोमवार को पीड़िता के परिवार ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मुलाकात कर न्याय की मांग की। SP के सख्त निर्देश के बाद, कछौना पुलिस ने मु०अ०संख्या 70/25 के तहत धारा 87/137(2), 64(1) BNS, 3/4 पॉक्सो एक्ट और 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
पीड़िता सकुशल बरामद, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई
कछौना पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी।