बेघर लोगों को रैन बसेरों में भेजने की कवायद शुरू

गोरखपुर। सर्दी दस्तक देना प्रारंभ किया जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटरी व बाहर सो रहे बेघर लोगों को रैन बसेरों में रखा जाए जिससे ठंडक  से किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए जिसके अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के निर्देशन में सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह द्वारा पटरी पर सो रहे लोगों को  रैन बसेरे में भेजने की कवायद शुरू किया गया    

सर्द रातों में राहगीरों और बेघरों को रात में छत देने की कवायद, शहर में प्रशासन द्वारा बनाए  गए रैन बसेरे में आने वाले आगंतुकों के लिए पलंग, रजाई, कंबल सहित गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंहअपने सहयोगी लेखपालो के साथ सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण पर निकले तो फुटपाथ पर सो रहे राहगीरों को रैन बसेरे ले जाकर सुलाने का कार्य किया जिससे राहगीरों को ठंडक से बचाया जा सके।×

यह भी पढ़े - Lucknow News: कहीं बंद घर में बुजुर्ग की लाश, तो कहीं झाड़ियों में मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.