हर पात्र व्यक्ति को दिलाएं पीएम-सीएम आवास योजना का लाभ : मुख्यमंत्री

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन पात्र व्यक्तियों को पक्का मकान नहीं मिल पाया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कोई भी गरीब बेघर नहीं रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी ने यह निर्देश रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। सुबह हल्की बारिश होने के कारण लोगों की सहूलियत के लिए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया। यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी व संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाएगा।

500 लोगों की सुनी समस्याएं

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने लगभग 500 लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही। इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला की समस्या को संवेदनशीलता से देखें। पात्रता के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाए। जमीन कब्जा करने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। राजस्व व पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इलाज का दिया भरोसा

इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री योगी ने भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी इलाज नहीं रुकने पाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराएं। शासन से इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: दिसंबर तक भक्तों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा श्रीराम मंदिर परिसर, निर्माण कार्य अंतिम चरण में

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया-बक्सर बॉर्डर पर भीषण हादसा, वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, एक युवक का शव बरामद, तीन लापता Ballia News: बलिया-बक्सर बॉर्डर पर भीषण हादसा, वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, एक युवक का शव बरामद, तीन लापता
बलिया। यूपी और बिहार को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु (भरौली-बक्सर पुल) पर शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा...
लखीमपुर खीरी : नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पोते को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
Ballia News: मेट्रो चालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में कारोबारी के बेटे समेत चार की मौत, पत्नी-बेटी घायल
बलिया में ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा शुरू, छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा सस्ता व सुरक्षित डाक विकल्प
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.