- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- पीलीभीत एनकाउंटर पर सपा का सवाल, नेता प्रतिपक्ष बोले- पुलिस मुठभेड़ में पुलिस भी होती है घायल
पीलीभीत एनकाउंटर पर सपा का सवाल, नेता प्रतिपक्ष बोले- पुलिस मुठभेड़ में पुलिस भी होती है घायल

गोंडा। पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने सवाल उठाए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रदेश में मुठभेड़ की घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में पुलिस एनकाउंटर की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, लेकिन इनमें कई सवाल खड़े होते हैं।
संघ प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पांडेय ने कहा कि उनका यह कहना सही है कि भारत विभिन्न वर्गों से मिलकर बना देश है और आपसी वैमनस्यता से विकास बाधित होता है। लेकिन उन्होंने भाजपा सरकार पर वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "मंदिर-मस्जिदों का सर्वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए कराया जा रहा है। इससे समाज में विषमता और दोनों धर्मों के बीच तनाव पैदा हो रहा है। भाजपा समाज में वैमनस्यता फैलाकर अधिनायकवादी प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है।"