Gonda News: हाईस्कूल परीक्षा देने जा रहे छात्रों की बाइक हादसे में तीन घायल, एक की हालत नाजुक

बालपुर/गोंडा: हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की बाइक की भिड़ंत एक अन्य बाइक सवार से हो गई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

शुक्रवार सुबह, गोंडा की ओर से राइडर बाइक पर सवार होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के हाईस्कूल छात्र रौनक और संत कुमार, बालपुर स्थित हरि कृष्ण ओझा कॉलेज में अंग्रेजी की परीक्षा देने जा रहे थे। रास्ते में कटरा मोड़ पर, कटरा बाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार सनी से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - कानपुर पहुंचे सीएम योगी, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

जानकारी के अनुसार, रौनक चौरी चौराहा के पास स्थित राजपुर गांव का निवासी है, जबकि संत कुमार महादेवा सिकटिहवा का रहने वाला है। वहीं, दूसरे बाइक सवार सनी डीजे बजाने का काम करता है और कटरा बाजार से बालपुर की ओर जा रहा था।

टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रों की बाइक में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में सनी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। यह घटना करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर पुलिस चौकी के पास हुई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.