- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: निरीक्षण में बंद मिले 4 स्कूल, बाहर घूमते मिले बच्चे, शिक्षकों पर गिरी गाज
Gonda News: निरीक्षण में बंद मिले 4 स्कूल, बाहर घूमते मिले बच्चे, शिक्षकों पर गिरी गाज

गोंडा: बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल तिवारी ने बुधवार को रुपईडीह और कटरा बाजार ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार स्कूल बंद मिले, जबकि कई बच्चे स्कूल परिसर के बाहर घूमते नजर आए।
बंद मिले स्कूल, खेलते मिले बच्चे
बीएसए ने रुपईडीह ब्लॉक के पीएम श्री स्कूल बनगाई, कंपोजिट स्कूल चौखड़िया, कंपोजिट स्कूल गोकरन शिवाला और प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ये सभी स्कूल बंद मिले। इन स्कूलों में नामांकित बच्चे स्कूल परिसर में खेलते हुए पाए गए। इस पर बीएसए ने सभी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया।
गैरहाजिर मिले शिक्षक और कर्मचारी
निरीक्षण के दौरान कंपोजिट स्कूल सहजनवा में प्रधानाध्यापक बसंती तो मौजूद थीं, लेकिन सहायक अध्यापक रेनुका जायसवाल, विनीता सिंह, प्रियंका और शिक्षामित्र सुमन पांडेय गैरहाजिर मिले। अनुचर शिवम तिवारी भी कई दिनों से अनुपस्थित पाए गए।
इसी तरह, प्राथमिक विद्यालय भगवानदीनपुरवा में प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मिश्रा, सहायक अध्यापक आलोक वर्मा, और शिक्षामित्र निशा मिश्रा, सीमा रानी, गायत्री देवी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे।
हस्ताक्षर कर गायब मिली प्रधानाध्यापक
कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय उमरिया में प्रधानाध्यापक तैयबुननिशा ने केवल हस्ताक्षर किया और स्कूल से गायब हो गईं। इस स्कूल में 55 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद सिर्फ चार बच्चे मौजूद थे। स्कूल परिसर में गंदगी फैली मिली।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
बीएसए अतुल तिवारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है और उनसे पांच दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। इस लापरवाही को लेकर प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।