- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- गाजीपुर में 85 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई
गाजीपुर में 85 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की गाजीपुर टीम ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने 425 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 85 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तारी थाना जमानिया क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के पास, दिलदारनगर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे स्थित पान की गुमटी के पीछे से की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह गाजीपुर के एक व्यक्ति से सस्ते दामों पर हेरोइन खरीदता था और उसे बिहार के एक व्यक्ति को बेच देता था। तस्करी से होने वाले मुनाफे को आपस में बांट लिया जाता था।
आरोपी ने बताया कि 23 दिसंबर को वह गाजीपुर से हेरोइन लेकर जा रहा था, तभी एएनटीएफ टीम ने उसे धर दबोचा। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एएनटीएफ थाना गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक शमी असरफ शेख सहित कुल 10 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। अभियान में थाना जमानिया पुलिस टीम ने भी सहयोग किया।
एएनटीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
