- Hindi News
- भारत
- स्कूल बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत, खेत में जा गिरे दोनों वाहन
स्कूल बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत, खेत में जा गिरे दोनों वाहन
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास बैरसिया इलाके में मंगलवार को एक निजी स्कूल बस और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क से उतरकर खेत में जा गिरे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि बस में सवार किसी भी स्कूली बच्चे को चोट नहीं आई।
थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सेन ने बताया कि ‘दा फर्स्ट स्टेप स्कूल’ की बस मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार से बस की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार सवार जसवंत, उनकी पत्नी फूल बाई और बेटा अभिषेक घायल हो गए, जबकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित रहे।
टक्कर के बाद बस में बैठे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही के संकेत मिलने पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
