वाराणसी में सर्दी का सितम: घना कोहरा और गलन, कक्षा पांच तक के स्कूल 24 दिसंबर तक बंद

वाराणसी। वाराणसी में घने कोहरे, गलन और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को 24 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत मंगलवार और बुधवार को कक्षा 1 से 5 तक के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल नहीं खुलेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। हालांकि, विद्यालयों में विभागीय व अन्य कार्यों के लिए शिक्षक और कर्मचारी पूर्व की भांति उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े - IND vs SA 4th T20I: घने कोहरे के कारण भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 रद्द

मंगलवार सुबह वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान करीब 15.9 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और गलन बढ़ने की संभावना है। दोपहर बाद ही हल्की धूप निकलने के आसार बताए गए हैं।

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सावधानी बरतें और जारी निर्देशों का पालन करें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.