- Hindi News
- भारत
- IND W vs SL W: शेफाली वर्मा की मैच-विनिंग पारी, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0
IND W vs SL W: शेफाली वर्मा की मैच-विनिंग पारी, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त
विशाखापत्तनम। शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के बाद शेफाली वर्मा की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 49 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली।
कप्तान हरमनप्रीत कौर (10) को मल्की मदारा ने बोल्ड किया, लेकिन शेफाली वर्मा अंत तक डटी रहीं। उन्होंने 34 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाते हुए भारत को 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन तक पहुंचा दिया।
श्रीलंका की ओर से मल्की मदारा, काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर में विष्मी गुणारत्ने (1) का विकेट गिर गया। इसके बाद हसिनी परेरा और कप्तान चामरी अटापट्टू ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन छठे ओवर में स्नेह राणा ने अटापट्टू (33) को आउट कर साझेदारी तोड़ दी।
हसिनी परेरा (22) को श्रीचारणी ने अपनी ही गेंद पर कैच कराया। हर्षिता समाराविक्रमा ने 32 गेंदों में 33 रन बनाए, लेकिन वह रनआउट हो गईं। अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। कविशा दिलहारी (14) को श्रीचारणी ने आउट किया, जबकि कौशिनी नुत्यांगना (11) और नीलाक्षी डिसिल्वा (2) भी ज्यादा योगदान नहीं दे सकीं।
भारतीय गेंदबाजी में श्रीचारणी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट झटके। क्रांति गौड और स्नेह राणा को एक-एक सफलता मिली। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।
