बहराइच: सड़क हादसे में मृत युवक के पास मिली एयर गन, हथियार की सूचना से मचा हड़कंप

बहराइच। बहराइच जिले के रानीपुर क्षेत्र में सड़क हादसे के शिकार युवक के कपड़ों से एयर गन मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर शाम बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां कैलाश नामक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम की तैयारी के दौरान मृतक के कपड़ों में हथियार होने की सूचना मिली, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में स्पष्ट हुआ कि बरामद वस्तु कोई अवैध असलहा नहीं, बल्कि एयर गन है।

यह भी पढ़े - UP: शिक्षिका को मातृत्व अवकाश न देने का मामला, बीएसए हाईकोर्ट में तलब

थाना रानीपुर के एसएचओ संतोष अवस्थी ने बताया कि हादसे के समय दोनों युवक नशे की हालत में बाइक चला रहे थे, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना हुई। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.