- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: रेडियम स्टीकर के नाम पर अवैध वसूली का भंडाफोड़, गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार
Ballia News: रेडियम स्टीकर के नाम पर अवैध वसूली का भंडाफोड़, गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार
बलिया। बलिया जिले में वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने के नाम पर जबरन वसूली करने वाले गिरोह का रसड़ा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरोह में गाजीपुर के कासिमाबाद थाने पर तैनात एक पुलिस आरक्षी और एक होमगार्ड की भी भूमिका सामने आई है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मंगलवार को रसड़ा क्षेत्र के आलोक गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग बोलेरो वाहन से सिधागर घाट से पहले किसान इंटर कॉलेज के पास गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान मऊ और आजमगढ़ जिलों के रहने वाले आरोपियों—अनुज गिरि (22), मंदीप मौर्य (22), रामध्यान यादव (32), धीरज गिरि (25), अमित गिरि (27) और अजय यादव (30)—को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से सफेद, लाल और पीले रंग की तीन गड्डी रेडियम स्टीकर, छह मोबाइल फोन और ₹12,530 नकद बरामद किए गए।
सीओ ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि इस गिरोह में कासिमाबाद थाने पर तैनात एक पुलिस आरक्षी और एक होमगार्ड भी शामिल हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
