Ghazipur News: गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी घायल, दोनों पैरों में लगी गोली

गाजीपुर: सैदपुर थाना क्षेत्र के मसुदहा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में उचौरी डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी साहिल खान घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में साहिल के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

साहिल खान 21 मार्च को खानपुर के उचौरी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इस वारदात में दो युवकों को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पहले ही पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़े - Kanpur News: महिला का शव फंदे से लटका मिला, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

पुलिस टीम मंगलवार रात साहिल को अवैध हथियार बरामद कराने के लिए लेकर गई थी। इसी दौरान साहिल ने छिपे हुए हथियार से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

आपराधिक इतिहास और पूछताछ

पुलिस के मुताबिक, साहिल का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उससे पूछताछ में कई अन्य अपराधों की कड़ियाँ खुलने की उम्मीद जताई जा रही है

गाजियाबाद में भी मुठभेड़, तीन अपराधी गिरफ्तार

इसी दिन गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा गया। मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ, जबकि दो को मौके से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से असलहा और नकदी बरामद हुई। यह गिरोह देशभर में चोरी, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता था।

पुलिस ने दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.