Ghazipur News: सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी, कोचिंग संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गाजीपुर: बिहार सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने के मामले में एकेडमी संचालक विनोद गुप्ता की धोखाधड़ी उजागर हुई है। ठगी का शिकार हुए छात्र-छात्राओं ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर निवासी विनोद गुप्ता अपनी कोचिंग एकेडमी के जरिए युवाओं को बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने का लालच देता था। इस बहाने वह 10 से 15 लाख रुपये तक की मांग करता था। सरकारी नौकरी की चाह में कई अभ्यर्थी उसके झांसे में आ गए।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: पुलिस की कथित पिटाई से बिगड़ी किशोरियों की तबीयत, ठेले पर लादकर पहुंचाया गया अस्पताल

गाजीपुर के अलावा अन्य जिलों के भी कई युवाओं को उसने सरकारी पदों पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को एएसपी ग्रामीण से मुलाकात कर ठोस कार्रवाई की मांग की।

धोखाधड़ी के शिकार अभ्यर्थी

पीड़ितों में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई अभ्यर्थी शामिल हैं

  • आरती (लखीसराय), जूली कुमार (रोहतास), गुलाम कादिर (मुजफ्फरपुर) – 10-10 लाख रुपये
  • श्याम कुमार (पूर्वी चंपारण) – 9.80 लाख रुपये
  • अजय कुमार – 5.10 लाख रुपये
  • नवीन ठाकुर – 4.35 लाख रुपये
  • रवि (पश्चिमी चंपारण) – 13 लाख रुपये
  • गुलाम कादिर (देवरिया, गोरखपुर) – 13 लाख रुपये
  • मीना देवी (झारखंड) – 10 लाख रुपये
  • मुन्नौरवर, वाजिद, सेराज अहमद, शहरनवाज, सद्दाम (रेवतीपुर) – 12-12 लाख रुपये

कोचिंग संचालक समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

इस मामले में विनोद गुप्ता, उसकी पत्नी अनीता गुप्ता, बेटा गौरव गुप्ता (राजा), बेटी रानी समेत कृष्णा उपाध्याय, चंद्रभान, प्रदीप, राहुल कुमार सिंह, दीपू कुमार, खेसारी, पवन, ममता के खिलाफ मामला दर्ज है।

गहमर थाना क्षेत्र के गहमर पट्टी मैगा राय निवासी कृष्णा उपाध्याय समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

गवाही के बदले रिश्वत देने का आरोप

पीड़ितों का आरोप है कि 23 फरवरी को विनोद गुप्ता ने अशोक नाम के व्यक्ति से फोन करवाकर कुछ अभ्यर्थियों से कॉन्फ्रेंस कॉल पर बातचीत की। अगले दिन राहुल नामक व्यक्ति ने भी संपर्क किया। 24 फरवरी को फिर से पीड़ितों को फोन कर गवाही से पहले पैसे देने का लालच दिया गया।

गाजीपुर बुलाकर दो लाख रुपये देने और गवाही के बाद बाकी रकम देने का वादा किया गया, लेकिन जब पूरे पैसे की मांग की गई, तो जवाब मिला – "जो मिल गए, वही ठीक कर लो।"

पीड़ितों ने की न्याय की मांग

इस संगठित ठगी के खिलाफ पीड़ित अभ्यर्थियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.