Ghazipur News: गाजीपुर के अनुपम यादव ने चौथे प्रयास में यूपीएससी में हासिल की 237वीं रैंक, पिता हैं मुख्य आरक्षी

गाजीपुर। जिले के खुटही गांव के निवासी अनुपम यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 237वीं रैंक हासिल की है। यह सफलता उन्होंने अपने चौथे प्रयास में प्राप्त की है। अनुपम के पिता बुधीराम यादव वाराणसी स्थित पीएसी में मुख्य आरक्षी (परिवहन विभाग) के पद पर कार्यरत हैं।

शिक्षा से लेकर परिवार तक संभाली ज़िम्मेदारी

अनुपम की शुरुआती शिक्षा गाजीपुर में हुई। प्राथमिक विद्यालय से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने यहीं पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से एमए की डिग्री प्राप्त की। आगे की पढ़ाई उन्होंने कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी के रूप में जारी रखी।

यह भी पढ़े - महिलाओं के खिलाफ अभद्रता के चार मामले: प्रोफेसर की टिप्पणी से लेकर वीडियो वायरल करने की धमकी तक

पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े अनुपम न सिर्फ खुद की पढ़ाई में उत्कृष्ट रहे, बल्कि छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई में भी सहयोग किया। उनके छोटे भाई आदित्य केमिकल इंजीनियर हैं, जबकि दोनों बहनें जूनियर हाई स्कूल में अध्यापिका हैं। सबसे छोटा भाई अनुराग स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।

तमिलनाडु से आई सफलता की खबर, गांव में जश्न

फिलहाल अनुपम तमिलनाडु में रह रहे हैं, जहां से उन्हें सफलता की खबर मिली। उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। मां सुशीला देवी और गांव के अन्य लोग इस गौरवपूर्ण पल से अभिभूत हैं। अनुपम के पिता बुधीराम यादव ने कहा, "बच्चों की मेहनत और लगन ही इस सफलता की असली वजह है। हमें उन पर गर्व है।"

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.