- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- गाजियाबाद में स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी और उसके दोस्त पर शक
गाजियाबाद में स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी और उसके दोस्त पर शक

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के मयूर विहार स्थित सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक आसिफ उर्फ गुल्लू (34) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन डासना अस्पताल पहुंचे और आसिफ की दूसरी पत्नी व उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस पहुंची और घायल को डासना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर आसिफ की दूसरी पत्नी और उसके दोस्त पर हत्या कराने का आरोप लगाया और पुलिस से तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
एसीपी नगायच ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आसिफ की दो शादियां थीं—पहली पत्नी उसके साथ डासना में रहती थी, जबकि दूसरी पत्नी से उसने लव मैरिज की थी और उसे रफीकाबाद (थाना वेव सिटी क्षेत्र) के एक किराए के मकान में रखता था। दूसरी पत्नी से उसे एक बेटा भी है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आसिफ मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में जेल जा चुका है। मसूरी सहित अन्य थानों में उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। करीब सात महीने पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था।
फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है और संदिग्धों की तलाश के लिए सघन अभियान चला रही है।