- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- गोल्डन कार्ड महाअभियान से किसान हो रहे लाभान्वित: एडीएम
गोल्डन कार्ड महाअभियान से किसान हो रहे लाभान्वित: एडीएम

गाजियाबाद। गाजियाबाद में किसानों के लिए चलाए जा रहे गोल्डन कार्ड महाअभियान के तहत बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) सौरभ भट्ट ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देशानुसार और जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के आदेश पर जनपद में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
28 से 31 दिसंबर तक महाअभियान
सीएससी केंद्रों पर रही भारी भीड़
गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जनपद के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर किसानों की भारी भीड़ देखी गई। सौरभ भट्ट ने कहा कि यह योजना किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके तहत किसानों को उनकी जरूरतों और योजनाओं के लाभ तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
किसानों से अपील
अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने किसानों से अपील की है कि वे स्वयं, सीएससी केंद्रों, या कैंपों के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में अपने गोल्डन कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी किसान इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।
महत्वाकांक्षी योजना
गोल्डन कार्ड योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। किसानों की उत्साहजनक भागीदारी इस अभियान को और सफल बना रही है।