- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गौतम बुद्ध नगर
- ‘अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता एक’ – सीएम योगी
‘अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता एक’ – सीएम योगी

गौतमबुद्ध नगर (उप्र)। मुगल शासक औरंगजेब को लेकर देशभर में छिड़ी बहस के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि "अकबर हो या औरंगजेब, हिंदुओं के प्रति सबकी मानसिकता एक थी।"
महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण
"हमारे आदर्श और राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज हैं, ना कि अकबर या औरंगजेब।"
'अकबर कभी नायक नहीं हो सकता'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकबर ने भारत की सनातन परंपरा को नष्ट करने के लिए कई षड्यंत्र रचे, जबकि महाराणा प्रताप ने अपने बलिदान से सनातन संस्कृति की रक्षा की। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सच्चे राष्ट्रनायक हैं और जो इन्हें सम्मान नहीं देते, वे विकृत मानसिकता के शिकार हैं।
हल्दीघाटी के युद्ध का जिक्र
मुख्यमंत्री ने हल्दीघाटी के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि मात्र 20,000 सैनिकों के साथ महाराणा प्रताप ने अकबर की लाखों की सेना का सामना किया। यही संघर्ष उन्हें राष्ट्रनायक बनाता है। उन्होंने कहा, "हल्दीघाटी की मिट्टी को आज भी लोग तीर्थ के रूप में सम्मान देते हैं।"
गौतमबुद्ध नगर में 1,467 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर के लिए 1,467 करोड़ रुपये की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने महाराणा प्रताप के स्वाभिमान और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वह सत्ता के सामने झुकने के बजाय, स्वाभिमान के लिए लड़े।
सनातन संस्कृति और आस्था पर बल
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ को लेकर फैलाई गई अफवाहों के बावजूद, सनातन धर्मावलंबियों ने भारी संख्या में संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा,
"गंगाजल को दूषित बताया गया, लेकिन शायद वे नहीं जानते कि बहता पानी और रमता जोगी कभी अशुद्ध नहीं होता। हर सनातनी त्रिवेणी के जल को आस्था का प्रतीक मानता है।"
प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सराहना
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में आस्था और आजीविका के नए अवसर बन रहे हैं। उन्होंने कहा,
"अब उत्तर प्रदेश पर श्रीराम, श्रीकृष्ण, महादेव, मां गंगा, मां यमुना के साथ ही मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बरस रहा है।"
समाजवादी पार्टी के विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया
इससे पहले, महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी को औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी के कारण विधानसभा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा कि "जो लोग राष्ट्रनायकों का सम्मान नहीं करते, उन्हें उपचार की जरूरत है।"
सीएम योगी का संदेश
"जो लोग सनातन परंपरा को खत्म करना चाहते थे, वे खुद इतिहास बन गए। लेकिन महाराणा प्रताप, शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह का यशस्वी नाम आज भी हर भारतीय के दिल में बसता है।"