फिरोजाबाद: टूंडला जंक्शन को मिलीं दो नई ट्रेन, नीलांचल व मंडुआडीह एक्सप्रेस का होगा ठहराव

टूंडला/फिरोजाबाद: रेलवे ने टूंडला जंक्शन पर दो नई ट्रेनों का स्टॉपेज देकर लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। शहर के रेलवे स्टेशन पर नीलांचल व मंडुआडीह एक्सप्रेस (वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस) का रविवार से ठहराव दिया है। रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, फिरोजाबाद से लोकसभा सांसद चंद्रसेन जादौन और राज्यसभा सांसद, इन ट्रेनों के स्टेशन पर पहुंचने के बाद गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।

टूंडला ही नहीं आगरा, एटा, फिरोजाबाद की जनता व सेना के जवानों की नीलांचल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव के लिए पिछले दो दशक से अधिक समय से मांग चली आ रही थी। इस मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने 17 सितंबर से टूंडला में नीलांचल एक्सप्रेस व नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस (मंडुआडीह एक्सप्रेस) काे स्टॉपेज दिया गया था।

यह भी पढ़े - Moradabad News: रंजिश में तांत्रिक की नृशंस हत्या, गला रेतने के बाद पूरे शरीर पर किए गए वार, तंत्र विद्या से जुड़ा एंगल जांच में

लेकिन रेलवे ने तकनीकी खामी की बात कहते हुए इस निर्णय को वापस ले लिया था। अब 24 सितंबर से इन दोनों ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद डाॅ. चंद्रसेन जादौन, राज्यसभा सांसद डाॅ. अनिल जैन झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना करेंगे। आनंद बिहार से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस रविवार सुबह 10.20 बजे टूंडला पहुंचेगी। अप में यह ट्रेन शाम 6.10 बजे टूंडला आएगी।

वहीं नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली मंडुआडीह एक्सप्रेस रविवार रात 1.23 बजे और अप में 25 सितंबर की सुबह सात बजे आएगी। प्रयागराज रेल मंडल के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक दोनों ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव होगा। इन ट्रेनों के संचालन से आगरा मंडल के जैन समाज के तीर्थ यात्रियों को शिखरजी, सेना के जवानों को ओडिशा जाने में फायदा होगा होगा। दोनों ट्रेनों का अप एवं डाउन दोनों तरफ से टूंडला स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज होगा। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
बलिया। जिले के कोप गांव में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान और उनके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर...
बलिया पुलिस में तबादला सूची जारी: गड़वार को मिला नया थानाध्यक्ष, रतसड़ चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानिए कौन कहां गया
बलिया में जातिगत जनगणना के विरोध में पूर्वांचल क्रांति पार्टी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम
Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.