- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फिरोजाबाद
- Firozabad News: वन विभाग की टीम पर माफियाओं का हमला, रायफल और मोबाइल लूटकर फरार
Firozabad News: वन विभाग की टीम पर माफियाओं का हमला, रायफल और मोबाइल लूटकर फरार

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। इस हमले में वन दरोगा और केटल गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर टीम की दो सरकारी रायफल और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टीम के विरोध करने पर लगभग 50 माफियाओं की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमलावर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से लैस थे। इस हिंसक हमले में वन दरोगा प्रताप सिंह और केटल गार्ड जगवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं।
हमलावर दो सरकारी रायफल, दो मोबाइल फोन और 20 ट्रैक्टर-ट्रॉली लकड़ी लेकर फरार हो गए। माफिया लकड़ी ऊंटों पर भी लादकर ले जा रहे थे, और इन्हें रोकने की कोशिश के दौरान यह हमला हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला वन अधिकारी विकास नायक संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर घटना का पूरा विवरण लिया। उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वन क्षेत्राधिकारी श्यामू सिंह ने बताया कि हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वन दरोगा और केटल गार्ड को फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
इस घटना की रिपोर्ट थाना नसीरपुर में दर्ज कराई गई है। पुलिस और वन विभाग की टीम मिलकर हमलावरों की तलाश कर रही है। दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।