Firozabad News : पुलिस ने दबोचा चोरों का गिरोह, 15 बैटरियां, एक कार और  2 तमंचे कारतूस बरामद

सर्दी और घने कोहरे में मोबाइल के टावर से बैटरियां चोरी हो गई थी। जिसके बाद अब टूंडला पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Firozabad News: सर्दी और घने कोहरे में मोबाइल के टावर से बैटरियां चोरी हो गई थी। जिसके बाद अब टूंडला पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये शातिर चोर गैंग के सदस्य आगरा फिरोजाबाद में सक्रिय रहते हैं. इन्होनें फिरोजाबाद के टूण्डला नगर क्षेत्र में दिसंबर और जनवरी माह में अलग-अलग जगहों से टावर से बैट्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

भारी मात्रा में चोरी की बैटरी हथियार बरामद

बता दें कि टूंडला पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 15 बैटरी, एक कार और  2 तमंचा कारतूस बरामद किए है।

सीओ ने दी मामले की जानकारी

यह भी पढ़े - Ghazipur News: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढ़ का जायजा, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

घटना की जानकारी देते हुए सीओ टूंडला अनिवेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल टावर से बैटरीयां चोरी होने की रिपोर्ट टूंडला थाने में दर्ज की गई थी। जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने नगला महादेव के पास से पांच आरोपियों को नई गाड़ी और चोरी की बैटरियां समेत गिरफ्तार किया है। जिन पर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जारहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.