- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फिरोजाबाद
- Firozabad News : पुलिस ने दबोचा चोरों का गिरोह, 15 बैटरियां, एक कार और 2 तमंचे कारतूस बरामद
Firozabad News : पुलिस ने दबोचा चोरों का गिरोह, 15 बैटरियां, एक कार और 2 तमंचे कारतूस बरामद

सर्दी और घने कोहरे में मोबाइल के टावर से बैटरियां चोरी हो गई थी। जिसके बाद अब टूंडला पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Firozabad News: सर्दी और घने कोहरे में मोबाइल के टावर से बैटरियां चोरी हो गई थी। जिसके बाद अब टूंडला पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये शातिर चोर गैंग के सदस्य आगरा फिरोजाबाद में सक्रिय रहते हैं. इन्होनें फिरोजाबाद के टूण्डला नगर क्षेत्र में दिसंबर और जनवरी माह में अलग-अलग जगहों से टावर से बैट्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
भारी मात्रा में चोरी की बैटरी हथियार बरामद
सीओ ने दी मामले की जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए सीओ टूंडला अनिवेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल टावर से बैटरीयां चोरी होने की रिपोर्ट टूंडला थाने में दर्ज की गई थी। जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने नगला महादेव के पास से पांच आरोपियों को नई गाड़ी और चोरी की बैटरियां समेत गिरफ्तार किया है। जिन पर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जारहा है।