- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur Road Accident: बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच बच्चों को कुचला, मचा कोहराम
Fatehpur Road Accident: बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच बच्चों को कुचला, मचा कोहराम

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां मंगलवार की रात बारात की आगवानी को रोड किनारे खड़े पांच बच्चों को एक अनियंत्रित पिकअप ने कुचल डाला। जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायल बच्चों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह है पूरा मामला
पिकअप चालक हुआ फरार
बताया गया कि घटना के बाद पिकअप चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस के मुताबिक सभी पांचों बच्चे बारात में शामिल होने आए थे। तभी अनियंत्रित पिकअप ने रोड किनारे खड़े पांचों बच्चों को कुचल दिया। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उधर जिस परिवार में शादी थी अब वहां माहौल मातम में बदल गया। सभी लोग इस घटना के बाद दुखी और परेशान हैं।