Fatehpur Road Accident: बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच बच्चों को कुचला, मचा कोहराम

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां मंगलवार की रात बारात की आगवानी को रोड किनारे खड़े पांच बच्चों को एक अनियंत्रित पिकअप ने कुचल डाला। जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायल बच्चों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह है पूरा मामला

बताया गया कि फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के झारखंडी का पुरवा मजरे मवई में पप्पू के घर गणेशपुर गांव से बारात आई थी। जहां बारात की अगवानी के दौरान पांच बच्चे रोड के किनारे खड़े हुए थे। इसी दौरान एक पिकअप तेज रफ्तार के साथ आई और सड़क किनारे खड़े इन बच्चों को कुचल दिया। जिसको लेकर आसपास भगदड़ मच गई और चीख-पुकार शुरू हो गई। इस हादसे में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी 14 वर्षीय निकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में सूरज (15), आयुष (15), सचिन (14) को गंभीर हालत के चलते इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना में शामिल एक बच्चे को मामूली चोट आने के कारण परिवार के साथ भेज दिया गया।

यह भी पढ़े - Etawah News: चंबल नदी में नहा रहे पशुपालक को मगरमच्छ ने खींचा, आधे घंटे तक पानी में घसीटता रहा; रेस्क्यू जारी

पिकअप चालक हुआ फरार

बताया गया कि घटना के बाद पिकअप चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस के मुताबिक सभी पांचों बच्चे बारात में शामिल होने आए थे। तभी अनियंत्रित पिकअप ने रोड किनारे खड़े पांचों बच्चों को कुचल दिया। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उधर जिस परिवार में शादी थी अब वहां माहौल मातम में बदल गया। सभी लोग इस घटना के बाद दुखी और परेशान हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.