- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur News: बंद कमरे में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार
Fatehpur News: बंद कमरे में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गरीब हिंदू परिवारों को धर्म परिवर्तन के लिए लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग इन परिवारों को बेहतर शिक्षा, नौकरी और धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवा रहे थे। इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी।
छोटेलालपुर गांव निवासी शेर सिंह के घर में करीब 20-25 गरीब हिंदू महिलाओं और पुरुषों को इकट्ठा किया गया था। ये सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखते थे। आरोप है कि वहां ईसाई मिशनरी से जुड़े दंपति, समरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सुष्मिता सिंह, बच्चों की अच्छी शिक्षा, नौकरी और पैसों का लालच देकर इन लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
कैसे हुआ खुलासा
इसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान समरेंद्र सिंह और सुष्मिता सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी ओमप्रकाश मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को धार्मिक पुस्तकें और अन्य सामग्री मिली हैं। फरार आरोपी ओमप्रकाश की तलाश जारी है। बजरंग दल के अध्यक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार दंपति समरेंद्र सिंह और सुष्मिता सिंह मूल रूप से उड़ीसा के मर्वला गजपति रायगढ़ के निवासी हैं। पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
हंगामे के बाद माहौल गर्म
घटना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर हंगामा किया और धर्म परिवर्तन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।