Etawah News: एसएसपी ने दिखाई दरिया दिली, बच्चियों और बुजुर्गों को खिलाया भोजन

उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बच्चों और वृद्धाओं को भोजन खिलाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने कड़ाके की ठंड को देखते हुए चौकीदार और बुजुर्गों को कंबल बांटने का काम भी किया।

एसएसपी ने बच्चियों और वृद्धाओं को अपने हाथों से परोसा खाना

इटावा (Etawah) के सैफई में विवेचना कक्ष का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया और पुलिसकर्मियों को आदेश दिए कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुने। वहीं उन्होंने थाने मे बच्चियों और वृद्धाओं को भोजन खिलाने का काम किया। यहां उन्होंने अपने हाथों से भोजन परोसा और बाद में बच्चियों वृद्धाओं से मुलाकात की। इसी दौरान सैफई थाने के थाना अध्यक्ष भी बच्चों को भोजन परोसते हुए दिखाई दिए। एसएसपी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है और ऐसे मौके पर सभी को नेक काम हमेशा करने चाहिए।

यह भी पढ़े - Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ

चौकीदार और बुजुर्गों को एसएसपी ने बांटे कंबल

जनपद में कड़ाके की ठंड में लोगों को अपने घरों में कैद कर दिया है। ऐसे में लोग अपने घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। लेकिन जिन लोगों के पास ठंड से बचने के लिए कंबल नहीं है वह लोग इस वक्त काफी परेशान है। इन सब के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने थाने में चौकीदारों और बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटने का काम किया। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में आप लोग अपनी ड्यूटी को अच्छे तरीके से निभाते हैं और बुजुर्ग इस कड़ाके की ठंड में काफी परेशान होते हैं। ऐसे में हम सब का यही फर्ज बनता है कि गरीबों की बढ़ चढ़कर मदद करें। एसएसपी के द्वारा कंबल पाने के बाद चौकीदार और बुजुर्ग काफी खुश होते हुए दिखाई दिए।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.