- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- Etawah News: सोशल मीडिया को लेकर एसएसपी ने जनता से की अपील, अफवाहों पर ना दें ध्यान
Etawah News: सोशल मीडिया को लेकर एसएसपी ने जनता से की अपील, अफवाहों पर ना दें ध्यान

Etawah News: यूपी के इटावा (Etawah) में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले आपत्तिजनक वीडियो पर आप लोग किसी भी तरीके से ध्यान ना दें। अगर कोई वीडियो को शेयर करता है या फिर कमेंट करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
आपत्तिजनक वीडियो से रहे दूर
एसएसपी बोले अफवाहों पर ना दे ध्यान
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने लोगों से कहा है कि अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग माहौल खराब करने के लिए आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं और शेयर कर देते हैं। जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। हम आप लोगों से अपील करते हैं कि आप लोग किसी भी तरीके का आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। जिससे किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। वहीं अगर इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बात नहीं आते हैं और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं तो बाद में हमारी पुलिस उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का काम करेगी। तो ऐसे में आप लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें और किसी भी तरीके की वीडियो को शेयर या फिर कमेंट ना करें। ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है।