- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- Etawah News: साइबर अपराध से बचाने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
Etawah News: साइबर अपराध से बचाने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

यूपी के इटावा (Etawah) में साइबर अपराधों से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने अब जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत पुलिस जगह-जगह पर पहुंचकर लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताती हुई दिखाई दे रही।
साइबर अपराध से बचाने के लिए पुलिस ने बताये उपाय
महिला सशक्तिकरण के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूक
जनपद में महिला सशक्तिकरण को लेकर पुलिस की तरफ से तरह-तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं जिसकी तहत महिलाओं और युवतियों को पुलिस की तरफ से जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने आप को अकेला ना समझे उनके साथ में मदद करने के लिए पुलिस मौजूद है। इसी को लेकर स्कूल में पहुंचकर पुलिस की तरफ से छात्राओं को जागरूक करने का काम किया गया। यहां उन्हें बताया गया कि उनकी मदद के लिए यूपी सरकार की तरफ से तमाम नंबर जारी किए गए हैं जिन पर आप फोन करके हमें मदद के लिए बुला सकती हैं। आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर ,112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा तथा 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन आपको जब भी पुलिस की सहायता हो तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं हम आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे।