Video: देवरिया में मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने की मांग, सड़क पर उतरे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

देवरिया। सोमवार 2 अक्टूबर को देवरिया के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव में लेहड़ा टोल में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह की मौत को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। मामले में आज सोमवार को फतेहपुर गांव में मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों लोग प्रदर्शन करने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो है, लेकिन इस वायरल की वीडियो की पुष्टि बलिया तक नहीं करता है. 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों को मृतक के घर पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोका लिया और समझाने में जुटी रही। वहीं दूसरी तरफ सूचना पर ASP,SDM,CO, और कई थानों की पुलिस मौके फोर्स पहुंच गई। लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके इन्हें वहां से खदेड़ा दिया। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.