- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- देवरिया
- Video: देवरिया में मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने की मांग, सड़क पर उतरे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा...
Video: देवरिया में मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने की मांग, सड़क पर उतरे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

देवरिया। सोमवार 2 अक्टूबर को देवरिया के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव में लेहड़ा टोल में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह की मौत को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। मामले में आज सोमवार को फतेहपुर गांव में मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों लोग प्रदर्शन करने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो है, लेकिन इस वायरल की वीडियो की पुष्टि बलिया तक नहीं करता है.
देवरिया में मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा#देवरिया #Deoria pic.twitter.com/aaJFbbgfgsयह भी पढ़े - Ballia News: महायज्ञ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, दिव्य प्रवचनों से भावविभोर हुए श्रद्धालु— Ballia Tak बलिया तक (@TakBallia) October 9, 2023
इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा मृतक प्रेम चंद यादव को न्याय दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों को मृतक के घर पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोका लिया और समझाने में जुटी रही। वहीं दूसरी तरफ सूचना पर ASP,SDM,CO, और कई थानों की पुलिस मौके फोर्स पहुंच गई। लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके इन्हें वहां से खदेड़ा दिया।