प्रधान संघ जिलाध्यक्ष की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

देवरिया : जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम भरौली के पास प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र हत्याकांड में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से  उन्हें जेल भेज दिया।

गौरतलब हो कि खुखुन्दू थाना क्षेत्र के परसिया मिश्र निवासी प्रधान संघ अध्यक्ष अशोक मिश्र की 11 अक्टूबर को देवरिया जाते समय भरौली चौराहे के पास पिकअप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। बेटे प्रियांशु की तहरीर पर पुलिस ने सोन्हुला निवासी आविद, गांव निवासी अजय तिवारी, मुकेश मिश्र, अतुल और कौशलेश मिश्र सहित पिकअप चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़े - बलिया के शिक्षकों ने दिवंगत बीईओ और प्रधानाध्यापक को दी श्रद्धांजलि

मंगलवार को सदर कोतवाल हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम ने देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर स्थित निरंकारी भवन के पास से मुकदमे में वांछित अभियुक्त कौशलेस नाथ मिश्र पुत्र स्व काशीनाथ मिश्र और अतुल कुमार मिश्र पुत्र कौशलेस नाथ मिश्र (निवासीगण : परसिया मिश्र, थाना खुखुन्दू, देवरिया) को गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.