UP News : बरातघर पर चली कार्रवाई से आहत, बोले सरफ़राज वली ख़ाँ, “बुलडोज़र मेरे सीने पर चला है

बरेली। सूफ़ी टोला क्षेत्र में दो बरातघरों पर बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की बीते दो दिन की कार्रवाई के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से मिली रोक ने मामला चर्चा में ला दिया है। गुरुवार को एवान-ए-फ़रहत बरातघर के मालिक सरफ़राज वली ख़ाँ ने मीडिया के सामने भावुक होते हुए अपनी व्यथा व्यक्त की। उन्होंने कहा—“यह बुलडोज़र इमारत पर नहीं, मेरे सीने पर चला है।”

इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहा।

सुप्रीम कोर्ट का स्टे आदेश बरातघर संचालक पक्ष के अधिवक्ता के हाथ में आने के बाद सरफ़राज वली ख़ाँ मौके पर पहुंचे और मलबे में से ईंट उठाकर दिखाते हुए बोले कि उस पर 1942 की तिथि खुदी है। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण देश की आज़ादी से पहले का है और दस्तावेज भी अधिकारियों को दिए गए थे, फिर भी बरातघर ढहा दिया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : छोटी-सी नोकझोंक ने लिया भयावह रूप, पति ने दम तोड़ा, पत्नी की हालत नाज़ुक

“मौलाना तौकीर से नहीं कोई लेना-देना”

सरफ़राज वली ख़ाँ ने साफ कहा कि उनका या उनके परिवार का मौलाना तौकीर से कोई संबंध नहीं है, ऐसे में अचानक की गई इस कार्रवाई की वजह समझ से परे है।

उन्होंने न्याय की उम्मीद जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सच सामने आएगा और उन्हें इंसाफ मिलेगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.