Bareilly News : कन्हैया गुलाटी की मुश्किलें बढ़ीं, धोखाधड़ी के दो और मुकदमे दर्ज

बरेली। कन्हैया गुलाटी के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के दो मामले और दर्ज हुए हैं। दोनों ही मामलों की शिकायत साइबर सेल में हुई थी। इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखों रुपये के ठगी के दोनों मामले बारादरी थाने में दर्ज हुए हैं। बारादरी पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।

बारादरी थाना क्षेत्र के खुशबू एन्क्लेव निवासी मोहम्मद वासित मलिक ने साइबर सेल को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके साथ करीब आठ लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। वासित मलिक के अनुसार, आरोपी कन्हैया गुलाटी ने भरोसे में लेकर आठ लाख रुपये का ऑनलाइन आरटीजीएस ट्रांजेक्शन करा लिए। निर्धारित के समय बाद जब पैसा वापस मांगा तो वह टालमटोल करने लगा।

यह भी पढ़े - Ballia News : पुलिस की बड़ी सफलता, किडनैपर गिरफ्तार — नाबालिग लड़की सकुशल बरामद

इससे जुड़े सभी साक्ष्य, जैसे आरटीजीएस ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट, बैंक विवरण, मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्ड आदि साइबर सेल को उपलब्ध कराए हैं। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उधर, दूसरा मुकदमा पवन विहार कालोनी निवासी अमित कुमार ने 12 लाख की ठगी का लिखाया है। आरोप है कि कन्हैया गुलाटी ने 12 लाख आरटीजीएस कराकर रकम हड़प ली। ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल साइबर सेल को दी गई है। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर बारादरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.