- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली: हिंदू बनकर लव जेहाद करने वाले को आजीवन कारावास, पिता को दो वर्ष कैद
बरेली: हिंदू बनकर लव जेहाद करने वाले को आजीवन कारावास, पिता को दो वर्ष कैद

बरेली। हाथ में कलावा बांधकर खुद को हिंदू बताकर हिंदू युवती के साथ लव जेहाद करने के आरोपी थाना भोजीपुरा के भैरपुरा जादौपुर निवासी मो. आलिम को परीक्षण में दोषी पाते हुए स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियुक्त पर एक लाख रुपये का जुर्माना डाला है। इसी केस में आलिम के पिता साबिर उर्फ रफीक अहमद को पीड़िता को अपमानित करने के जुर्म में दाे वर्ष कैद की सजा सुनाई है।
5 मई 2023 को उसका गर्भपात कराने के लिए आलिम ने चाय में मिलाकर दवाई खिला दी, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। 11 मई 2023 को उसे अपने घर बुलाया, वहां उसके परिवार वाले मौजूद थे, उन्होंने उसे आलिम के साथ गर्भपात कराने हाफिजगंज स्थित नर्सिंग होम में भेज दिया और वहां आलिम ने उसका गर्भपात करा दिया। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। पुलिस ने आलिम और उसके परिजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। विवेचना के बाद आलिम के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट, धमकी देने और उसके पिता साबिर के विरुद्ध पीड़िता को अपमानित करने की धारा में चार्जशीट कोर्ट भेजी गई थी। शासकीय अधिवक्ता ने मामले में छह गवाह पेश किए थे।