सुहाग के खून से रंगे हाथ, पति के सीने में मारी गोली

UP News : बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सरस्वती बिहार में मंगलवार रात 2ः30 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तमंचे से गोली मारकर पति की हत्या कर दी। पति 18 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए उससे हिसाब मांग रहा था, तभी महिला ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर तमंचा बरामद कर लिया है। मृतक के पिता ने बहू और उसके बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट कराई है।

बुधवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भुता थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी रामकृष्ण ने बताया कि उनका बेटा नरेंद्र कुमार सिंह (40) कुछ साल से मकान बनवाकर सरस्वती विहार में रह रहा था। उसकी पत्नी पूनम और दो बेटे भी साथ रहते थे। पूनम गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, जबकि नरेंद्र एक साड़ी शोरूम पर एकाउंटेंट था। पूनम अपने बहनोई पीलीभीत के ललौरीखेड़ा निवासी ओम प्रकाश के संपर्क में रहती थी। कार से चलती थी और ओम प्रकाश ने उसे तमंचा भी दे रखा था। उनके बेटे और बहू के बीच रुपये और ओम प्रकाश के दखल को लेकर अक्सर विवाद होता था।

यह भी पढ़े - Ballia News : 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मंगलवार रात नरेंद्र ने उन्हें कॉल कर बताया कि पूनम ने 18 हजार रुपये चोरी कर लिए हैं। वह रुपये नहीं दे रही है। बेटे ने यह भी बताया कि पूनम उसे जान से मारने के लिए तमंचा निकाल रही है। इसके बाद कॉल कट गई। दोबारा कॉल की तो रिसीव नहीं हुई।पड़ोस में रहने वाले दूसरे बेटे की बहू ने उन्हें कॉल करके बताया कि पूनम ने गोली मारकर नरेंद्र की हत्या कर दी है। वह वहां पहुंचे तो बेटे का शव पड़ा था। 

पौत्र निशांत (17) ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर वह दूसरे कमरे से इधर आया तो देखा कि पिता का शव खून से लथपथ पड़ा था। पास में मां पूनम बैठी थी। उसने बहाना बनाया कि तेरे पिता गिर गए हैं। उसने आसपास के लोगों को सूचना दी तो पुलिस आई। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि पति तमंचा लेकर उसे डरा रहा था। खुद को बचाने की कोशिश में उससे ट्रिगर दब गया। पूनम व उसके बहनोई पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.