पति ने भेजी कुछ ऐसी तस्वीर… डिप्रेशन में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

UP News : दहेज में 20 लाख रुपए की मांग करते हुए बैंककर्मी ने संग्रह विभाग में लिपिक के पद पर तैनात पत्नी को दूसरी शादी करने की धमकी दी। पत्नी को व्हाट्सएप पर दूसरी लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो भेज दिए। फोटो भेजे जाने के बाद डिप्रेशन में आई संग्रह विभाग की लिपिक महिला ने जहर खा लिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर, जेठ सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामला बरेली का है।

फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर के सेवानिवृत्ति सैनिक अतुल अग्निहोत्री ने अपनी बहन कृति अग्निहोत्री का विवाह 20 फरवरी 2020 को सीतापुर के महोली के पिसावां के सैतियार के ऋषि अवस्थी से किया था। कृति फरीदपुर के संग्रह विभाग में लिपिक के पद पर तैनात थी। उसका पति ऋषि अवस्थी मुरादाबाद के मुढा पांडेय की एसबीआई शाखा में कैशियर के पद पर तैनात है।

यह भी पढ़े - Mau News: मऊ सीजेएम कोर्ट में तैनात क्लर्क ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

आरोप है कि परिवार वालों ने कृति की शादी में 40 लाख रुपए का दहेज दिया। इसके बाद ससुराल वाले 20 लाख रुपए की और मांगने लगे। छह महीने पहले परिवार वालों ने आठ लाख का गोल्ड लोन कराकर ऋषि अवस्थी को रकम दे दी। इसके बाद वह और 10 लाख रुपए की मांग करने लगा। परिवार वालों ने दहेज देने से असमर्थता जता दी, जिसके बाद ऋषि अवस्थी दूसरी शादी करने की जिद पर अड गया।

शुक्रवार की शाम 700 बजे ऋषि ने अपनी पत्नी कृति अग्निहोत्री के व्हाट्सएप पर दूसरी लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो भेजे। इससे शादी करने का फैसला सुना दिया। इसके बाद कृति डिप्रेशन में आ गयी। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने के बाद परिवार वाले उसे बरेली के मिशन अस्पताल ले गये, जहां के डॉक्टरों ने गंभीर बताकर दिल्ली रेफर कर दिया। परिवार के लोग कृति अग्निहोत्री को दिल्ली एंबुलेंस से ले जा रहे थे, लेकिन मुरादाबाद के पास उसने दम तोड़ दिया।

फरीदपुर के संग्रह विभाग में लिपिक के पद पर तैनात कृति अग्निहोत्री शनिवार को ड्यूटी करने के बाद अपनी ससुराल सीतापुर चली जाती थी। वहीं मुंडा पांडे से उसका पति ऋषि भी पहुंच जाता था। पति का दूसरी लड़की से अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद वह डिप्रेशन में थी। पांच महीने से इसी को लेकर दोनों में झगड़ा चल रहा था। वह पांच महीने से ससुराल नहीं गई थी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया-बक्सर बॉर्डर पर भीषण हादसा, वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, एक युवक का शव बरामद, तीन लापता Ballia News: बलिया-बक्सर बॉर्डर पर भीषण हादसा, वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, एक युवक का शव बरामद, तीन लापता
बलिया। यूपी और बिहार को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु (भरौली-बक्सर पुल) पर शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा...
लखीमपुर खीरी : नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पोते को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
Ballia News: मेट्रो चालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में कारोबारी के बेटे समेत चार की मौत, पत्नी-बेटी घायल
बलिया में ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा शुरू, छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा सस्ता व सुरक्षित डाक विकल्प
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.