Bareilly: रेलवे ने 18 ट्रेनें की कैंसिल, हरदोई में ब्लॉक की वजह से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

बरेली : उत्तर रेलवे ने हरदोई और बालामऊ के बीच मसीत रेलवे स्टेशन में ब्लॉक की वजह से 18 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। 19 से 24 दिसंबर तक राज्यरानी, पंजाब मेल, त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुंभ एक्सप्रेस 12369-70 को लखनऊ तक ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन हावड़ा से देहरादून तक जाती है।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मसीत रेलवे स्टेशन पर डाउन लूप लाइन पर 15 से 21 दिसंबर तक विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके बाद 22 से 24 दिसंबर नान इंटरलाकिंग कार्य किए जाएंगे। इसकी वजह से कई ट्रेनों को निरस्त किया है और कई को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: विधवा के घर युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव

इन तिथियों में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
19 से 21 दिसंबर तक 13005 पंजाब मेल, 20 से 23 तक 15074, 21 से 23 तक 13006, 14235, 14207, 21 दिसंबर को 12355, 21 से 24 तक 15073, 22 को 22453, 15076,12356, 22 से 23 तक 22489, 22490, 23 को 15075, 22454 और 22 से 24 दिसंबर तक 14236, 14307, 14308 और 14208 निरस्त रहेंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
सीनियर डीसीएम ने बताया कि 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ 22 से 23 दिसंबर तक लखनऊ हरदोई के बीच नहीं चलेगी और ट्रेन गोरखपुर, सीतापुर और शाहजहांपुर होते हुए बरेली होते हुए आगे जाएगी। 22 दिसंबर को 12204 ट्रेन बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर गोरखपुर होकर जाएगी। ट्रेन हरदोई लखनऊ के बीच नहीं चलेगी। 21 से 23 तक 12557 ट्रेऔर 22 से 23 तक 12558 लखनऊ नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 को 13152 जम्मू से और 12232 चंडीगढ़ से दो घंटे देर से चलेगी। इसके अलावा 15910 को 22 को रास्ते में ही 30 मिनट तक और 13151 को लखनऊ मंडल के मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.