- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे से रद्द ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू, 28 फरवरी से फिर ट...
Bareilly News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे से रद्द ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू, 28 फरवरी से फिर ट्रैक पर दौड़ेंगी, देखें लिस्ट
Bareilly News: इंडियन रेलवे (भारतीय रेल) ने कोहरे के चलते सैकड़ों ट्रेन 90 दिन को रद्द (कैंसिल) कर दी थी। जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर (यात्री) काफी परेशान हैं। अब कोहरा लगभग खत्म होने लगा है। इसलिए रद्द ट्रेनों को ट्रैक पर दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड का फरमान आने के बाद उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, देहरादून, शाहजहांपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार, सीतापुर, हरदोई समेत सभी स्टेशनों पर रद्द ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू कर दिए गए हैं। बरेली जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर 90 दिनों से रद्द ट्रेनों में बुधवार को रिजर्वेशन शुरू किए गए हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को भी एक दिसंबर से रद्द किया गया था। इन सभी में रिजर्वेशन शुरू कर 28 फरवरी से रेलवे ट्रैक पर दौड़ाने की तैयारी है। इनमें 30 नवंबर से रिजर्वेशन बंद था।
अंग्रेजों के नियमों में बंधी रेल
ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, ट्रैक सुधार को मिला बजट
उत्तर रेलवे के बरेली वाया मुरादाबाद- दिल्ली, और लखनऊ रेल ट्रैक पर अप्रैल, 2024 तक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी है। फरवरी में कई रेल खंडों में स्टेशन, यार्ड रिमॉडलिंग, इंटरलॉकिंग और ट्रैक की मरम्मत कराई जाएगी। मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड के दलपतपुर, रोजा समेत कई स्थानों पर रेल ट्रैक की मरम्मत और पुलों के गर्डर बदलने के काम पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही बाकी काम मार्च 2024 तक पूरे करने का लक्ष्य हैं। लूप लाइन सुधार और पुलों की मरम्मत के लिए 3.89 करोड़ का बजट आवंटित हो चुका है। कई स्थानों पर पटरियां बदलने के लिए भी 51.19 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
इन रद्द ट्रेन में शुरू हुआ रिजर्वेशन
14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस
14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
14673/14674 शहीद एक्सप्रेस
14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस
12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस
18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस
12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस
15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस
15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस